केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा है कि पिछले रविवार को निपाह विषाणु के कारण चौदह वर्षीय किशोर के संपर्क में आए आठ लोगों की जांच में सभी लोग विषाणु से मुक्त पाए गए हैं। श्रीमती जार्ज कल शाम मल्लपुरम जिलाधीश कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन बैठक को संबोधित कर रही थीं। दो लोगों को कल मंजेरी और कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इन्हें मिलाकर दोनों अस्पतालों में दाखिल कुल मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
निपाह संक्रमितो के संपर्क में 472 लोग आये हैं जिनमें से 220 लोग अत्यधिक खतरे के वर्ग में शामिल हैं। पांडिक्कड़ और अनक्कायम पंचायतों में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अब तक 27 हजार 900 घरों में बुखार का सर्वेक्षण किया जा चुका है।