सूडान के अल फशर में 10 मई के बाद अर्धसैनिक बलों और सेना के बीच हुई हिंसक झड़पों में यह बड़ी घटना है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्य समन्वय कार्यालय ने बताया कि इन दोनों के बीच पिछले वर्ष 15 अप्रैल से शुरू संघर्ष में अब तक 16650 लोगों की जान जा चुकी है।
Site Admin | जुलाई 2, 2024 10:02 पूर्वाह्न | Paramilitary Forces | Sudan
सूडान के अल फशर में अर्धसैनिक बलों के हवाई हमले में नौ बच्चों की मौत और 11 घायल
सूडान के अल फशर में अर्धसैनिक बलों के हवाई हमले में नौ बच्चे मारे गए और ग्यारह घायल हो गए। रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के ड्रोन ने अल हिजरा मस्जिद को निशाना बनाया। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस मस्जिद में विस्थापित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने की रसोई थी जो स्वयं सेवा के रूप में चलाई जा रही थी। आरएसएफ ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।