नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में कल एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और पन्द्रह घायल हो गए। पुलिस के अनुसार संदिग्ध हमलावर ने एक भीड़भाड़ वाले कार पार्किंग क्षेत्र में विस्फोट कर दिया। घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बोर्नो पुलिस प्रमुख ने बताया कि हमलावर ने मार्राबन ग्वोजा टाउन में पार्किंग क्षेत्र के सामने आयोजित एक विवाह समारोह को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए घटनास्थल की घेराबंदी कर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। अब तक किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बोर्नो पुलिस प्रमुख ने बताया कि हमलावर ने मार्राबन ग्वोजा टाउन में पार्किंग क्षेत्र के सामने आयोजित एक विवाह समारोह को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए घटनास्थल की घेराबंदी कर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। अब तक किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।