मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जापानी समूह निहोन हिदानक्‍यो को वर्ष 2024 के लिए नोबल शांति पुरस्‍कार प्रदान किया गया

जापान में हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम विस्‍फोट के दौरान जीवित बचे लोगों के जापानी समूह निहोन हिदानक्‍यो को वर्ष 2024 के लिए नोबल शांति पुरस्‍कार प्रदान किया गया है। इस समूह को हिबाकुशा के नाम से भी जाना जाता है और यह परमाणु हथियार मुक्‍त विश्‍व का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए अथक प्रयास करता है तथा परमाणु हथियारों का प्रयोग फिर कभी नहीं होने देने के संबंध में  प्रदर्शन करता है। इस नोबल शां‍ति पुरस्‍कार की घोषणा ओस्‍लो में नोबल संस्‍थान ने की।

 

पिछले वर्ष नोबल शांति पुरस्‍कार ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नर्गेस मोहम्‍मदी को मिला था।