राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण – एनआईए ने अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले मामले में एक पिस्तौल और तीन हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। इससे हथियारों और विस्फोटकों के बडे गिरोह के सीमा पार आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है।
एनआईए ने एक वक्तव्य में बताया कि एजेंसी ने आरोपी शरणजीत कुमार से पिस्तौल और पंजाब के बटाला में भामरी गांव से हैंड ग्रेनेड बरामद किया। पंजाब की शांति और समरसता को बाधित करने के लिए आंतकी गुटों की साजिश के हिस्से के रूप में यह पिस्तौल विदेश आधारित साजिशकर्ताओं ने शरणजीत को दी थी। बरामद किये गये हथियार और विस्फोटक फोरेंसिक और तकनीकी जांच के लिए भेज दिये गये हैं।
एनआईए की टीम ने बिहार के गया से हाल ही में आरोपी शरणजीत को गिरफ्तार किया। वह इस वर्ष मार्च महीने में अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन मंदिर पर ग्रैनेड हमले की साजिश में सक्रिय रूप से संलिप्त पाया गया है। एनआईए की जांच में अब तक इस हमले में यूरोप, अमरीका और कनाडा के आतंकी साजिशकर्ताओं के षडयंत्र का खुलासा हुआ है।