प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल पर कारवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी लखबीर सिंह संधू से जुड़े एक अन्य प्रमुख आतंकवादी, जसप्रीत सिंह को पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 32 बोर की रिवॉल्वर, 69 कारतूस, हेरोइन, अफीम, दो लाख से अधिक की नकदी और विभिन्न संदिग्ध डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।