मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 25, 2024 1:59 अपराह्न | NHAI | Nitin Gadkari

printer

एनएचएआई ने 5 एक्सप्रेस-वे और 22 एक्सेस नियंत्रित राजमार्गों को ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के अंतर्गत लिया: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

 
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 9,860 किलोमीटर की लंबाई वाले पांच एक्सप्रेस-वे और 22 एक्सेस नियंत्रित राजमार्गों को ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के अंतर्गत लिया है। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में श्री गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे और एक्सेस नियंत्रित राजमार्गों की अनुमानित परियोजना लागत चार लाख 19 हजार 130 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में 969 किलोमीटर और 2023-24 में 612 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं पूरी की गईं। श्री गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यक मंजूरी और अनुमोदन की उपलब्धता की पूर्ति के लिए विभिन्न स्तरों पर सभी संबंधित पक्षों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाती हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला