भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने छह लेन वाले बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे के वनवोलू-वंकरकुंटा खंड पर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, एनएचएआई ने कहा कि 343 किलोमीटर लंबा बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारा कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच अंतर-राज्यीय संपर्क को मजबूत करेगा। यह तेज, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन के माध्यम से व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। प्राधिकरण ने कहा कि ये रिकॉर्ड-स्थापित उपलब्धियां विश्व स्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकसित करने में देश की बढ़ती क्षमता और प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। एनएचएआई ने कहा कि एनएच-544जी के वनवोलू-वंकरकुंटा-ओडुलपल्ले खंड पर दो और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास वर्तमान में जारी हैं।