भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एन.एच.ए.आई ने अपनी नागरिक-केंद्रित पहल, स्वच्छ शौचालय चित्र चुनौती को इस वर्ष 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित शौचालयों की स्वच्छता और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाना है। इस पहल को बढ़ाने का उद्देश्य स्वच्छ शौचालय चित्र योजना में जनता की निरंतर भागीदारी और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है। साथ ही इस पहल से जुड़े फास्टैग रिचार्ज पुरस्कार का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना भी है।