मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 4:54 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

NH-05 निगुलसरी स्लाइडिंग पॉइंट सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल हुआ

आखिर तीसरे दिन NH-05 निगुलसरी स्लाइडिंग पॉइंट सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल हुआ वहीं पिछले तीन दिनों से कई लोग वाहन समेत अवरुद्ध मार्ग पर फसे हुए थे। हालांकि वीरवार शाम को सड़क बहाल कर दिया गया था लेकिन रात होने व पत्थर गिरने से वाहनों की आवाजाही नही हो सकी। शुक्रवार सुबह एनएच प्राधिकरण की मशीन ने रात में गिरे पत्थरों को हटा कर सभी वाहनों के लिए मार्ग बहाल कर दिया गया। मार्ग बहाल होते ही मटर सीजन को लेकर परेशान किसानों को बड़ी राहत मिली है। पिछले दो दिनों से कई मटर की गाड़ियां अवरुद्ध मार्ग में थी जबकि स्पेन के द्वारा भी मटर मंडियों में भेजा जा रहा था। मार्ग बहली के साथ ऊँचाई वाले क्षेत्रों में मटर की गाड़ियां मंडियों की ओर रवाना हो गई है बहरहाल मार्ग खुल गया हैं लेकिन यह स्थाई समाधान नही है, पहाड़ी से पत्थर गिरने से कभी भी मार्ग अवरुद्ध हो सकता है। लेकिन तीन दिन से परेशान लोगों को राहत जरूर मिली है।