अमरीका में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एच-1 बी वीजा कार्यक्रम का समर्थन किया है। इस वीजा के माध्यम से अधिक कुशल विदेशी कामगार अमरीका में आ सकते हैं। एक समाचार पत्रिका को दिये साक्षात्कार में श्री ट्रम्प ने कहा कि वे विशेषज्ञता वाली नौकरियों के लिए अमरीका आने वाले हजारों विदेशी कामगारों को एच-1 बी वीजा देने का समर्थन करते हैं।
अमरीका में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति #DonaldTrump ने एच-1 बी वीजा कार्यक्रम का समर्थन किया है।
इस वीजा के माध्यम से अधिक कुशल विदेशी कामगार अमरीका में आ सकते हैं। #H1Bvisas pic.twitter.com/NhC1IZrO6J
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 29, 2024
अपने पहले कार्यकाल में श्री ट्रम्प ने विदेशी कामगारों को वीजा देने को सीमित करते हुए इस कार्यक्रम की आलोचना की थी। लेकिन इस वर्ष के चुनाव प्रचार अभियान में श्री ट्रम्प ने विदेश में जन्मे ऐसे कामगारों को कानूनी दर्जा देने का संकेत दिया था जिन्होंने अमरीका के किसी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास की है।