मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 17, 2025 10:21 अपराह्न | narendramodi | nationalhighwayprojects | New Delhi

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर ज़ोर देते हुए लोगों से देश में बने उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर ज़ोर देते हुए लोगों से भारत में बने उत्पादों पर भरोसा करने और उन्हें खरीदने का आग्रह किया। आज नई दिल्ली में लगभग 11 हज़ार करोड़ रुपये की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश को मज़बूत बनाने और इसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए चरखाधारी मोहन के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार देशवासियों के लिए दोहरा लाभ लेकर आएंगे।

श्री मोदी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार रोड-2 का उद्घाटन हो जाने से एनसीआर में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इससे बहुत लाभ होगा और उनके आवागमन में समय की भी बचत होगी।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के लिए सुधार का अर्थ सुशासन का विस्तार है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का निरंतर प्रयास लोगों के जीवन को आसान बनाना है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि यही लक्ष्य हर नीति और हर निर्णय का मार्गदर्शन करता है।

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए हैं।

इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार, यात्रा समय में कमी और यातायात को सुगम बनाना है। द्वारका एक्सप्रेसवे के दस किलोमीटर से अधिक लंबे दिल्ली खंड का विकास पांच हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज लाइनों, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए लिंक के साथ, यूईआर-II के अलीपुर से दिचाओं कलां खंड का निर्माण लगभग पांच हजार पांच सौ अस्‍सी करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इससे दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड के साथ-साथ मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-9 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला