भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की आज नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बैठक होगी। इसमें उप-राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी पर चर्चा हो सकती है।
सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को उप-राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुनने के लिए अधिकृत किया है।
उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए बृहस्पतिवार तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। चुनाव नौ सितम्बर को होगा। यह चुनाव श्री जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण हो रहा है।