दिसम्बर 31, 2025 8:27 पूर्वाह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश में मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए नई तारीख़ जारी

निर्वाचन आयोग ने उत्‍तर प्रदेश में मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए नई तारीख़ जारी की है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि अब मतदाता-सूची का मसौदा 6 जनवरी को जारी होगा। इससे जुड़े दावे और आपत्तियां 6 फरवरी तक दर्ज कराई जा सकेगी। प्रदेश की मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च को होगा। राज्‍य में सभी गणना-प्रपत्रों का डिजिटीकरण किया जा चुका है।