नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने आज पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि युवाओं के विरोध प्रदर्शनों के बाद बनी सरकार सुशासन और त्वरित जन सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य कार्य अगले वर्ष पांच मार्च को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है। उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों से बाधारहित, त्वरित जन सेवा सुनिश्चित करने और युवाओं की भावना के अनुरूप कार्य करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढाँचों के पुनर्निर्माण के लिए बजट जुटाने के लिए एक पुनर्निर्माण कोष की स्थापना की गई है। जन शिकायतों की सुनवाई के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद सहित सभी सरकारी कार्यालयों में हॉटलाइन स्थापित की गईं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान संशोधन के मुद्दे को केवल जनप्रतिनिधियों के साथ संसद के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है। उन्होंने सरकार के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील की।