मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 12, 2024 11:45 पूर्वाह्न | Nepal | Pushpa Kamal Dahal

printer

नेपाल: भूस्खलन के कारण यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में हुई लापता, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने दिए राहत और बचाव के निर्देश    

नेपाल में चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग सड़क मार्ग पर सिमलताल क्षेत्र में भूस्खलन के कारण यात्रियों को ले जा रही दो बसें आज सुबह त्रिशूली नदी में गिर गयी। बसों में कुल 65 यात्री सवार थे। चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने बताया कि आज सुबह साढ़े तीन बजे दो वाहन नदी से गिर गये।

नेपाल पुलिस के अनुसार, काठमांडू से रौतहट के गौर जा रही एक बस में 41 और बीरगंज से काठमांडू जा रही एक अन्य बस में 7 भारतीयों सहित 24 लोग सवार थे। मौके पर मौजूद मुख्य जिला अधिकारी ने कहा कि बचावकर्मियों ने भूस्खलन को साफ करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने संबंधित अधिकारियों को जल्द राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिये है।