नेपाल में गोताखोरों सहित सेना और पुलिस कर्मियों की टीमों ने घटना स्थल पर दूसरे दिन भी खोज अभियान जारी रखा। यहां लगभग 60 यात्रियों से भरी दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गई थीं। हादसे में लापता व्यक्तियों के परिवारों ने मांग की है कि आवश्यक प्रौद्योगिकी और उपकरणों का उपयोग करके खोज अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाना चाहिए।
कल सुबह सिमलताल में भूस्खलन के कारण दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। इनमें एक काठमांडू से गौर जा रही थी और दूसरी बीरगंज से काठमांडू जा रही थी।