मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 9:41 अपराह्न | Kathmandu | Nepal | Policefiring

printer

नेपाल: काठमांडू में पुलिस फायरिंग में 19 की मृत्‍यु, घटना की जांच के लिए जांच समिति गठित की गई

नेपाल में आज जेनरेशन जेड के विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने की घटना की जांच के लिए जांच समिति गठित की गई। नेपाल सरकार ने सोमवार को जेनरेशन जेड के प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद हुई घटना की जांच के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया है।

 

आज शाम को बलुवाटार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि समिति 15 दिनों के भीतर घटना की जांच कर लेती है, तो टर्म्स ऑफ रेफरेंस सरकार को सौंप दिया जाएगा।

 

इस बीच, नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने नेपाली कांग्रेस पार्टी प्रमुख को सूचित किया है कि वे भारी जनधन हानि की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद नहीं संभालेंगे।

 

गृह मंत्री ने यह बात आज शाम अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के आवास पर आयोजित अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों की बैठक में कही।
जेनरेशन जेड के प्रदर्शन के दौरान आज पूरे देश में 19 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बताया है कि अब तक 347 लोग घायल हुए हैं।

 

जेनरेशन जेड का विरोध प्रदर्शन काठमांडू से आगे तक फैल गया है। विराटनगर, चितवन, झापा, कावरे और रूपन्देही, पोखरा, इटाहारी और डांग में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं, जिनमें से कई टकराव में बदल गए हैं।

स्कूल-कॉलेज की ड्रेस में कक्षा 10-12 के छात्र प्रदर्शन में पहुंचे। उनके हाथों की तख्‍तियों में लिखा था, ‘असंतोष चरम पर है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला