नेपाल में भारत के राजदूत ने आज हेटौडा में नेपाल सरकार के भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्री को 70 मीटर लंबे मॉड्यूलर पुल और विशेष लॉन्चिंग उपकरणों का पूरा सैट सौंपा। भारत सरकार पूर्वी नेपाल में हुई विनाशकारी बारिश के बाद नेपाल सरकार के अनुरोध पर कुल दस ऐसे 70 मीटर और उससे अधिक लंबे पुल प्रदान करेगी।
73 करोड़ नेपाली रुपये से अधिक की लागत वाले ये दस बेली पुल भारत अनुदान के आधार पर प्रदान कर रहा है। आज सौंपे गए मॉड्यूलर पुल को तुरंत रामेछाप में स्थापना के लिए भेजा जाएगा, जहाँ अक्टूबर 2025 में हुई भारी बारिश के बाद सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है।