नवम्बर 20, 2025 6:55 अपराह्न | Gen-Z | Nepal | protestclashes | UML | youthgroups

printer

नेपाल: युवा समूहों और यूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों के विरोध में जेन-ज़ी के युवा सड़कों पर

नेपाल के सीमावर्ती जिले बारा में आज युवा समूहों और यूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों के विरोध में “झोले” का नारा लगाते हुए जेन-ज़ी के युवा सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी बुधवार को जेन-ज़ी प्रदर्शनकारियों और सीपीएन-यूएमएल के सदस्‍यों के बीच हुई झड़पों को लेकर नाराज थे। इस झड़प में कुछ युवा घायल हुए हैं।

 

प्रदर्शनकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया है। बारा जिला प्रशासन कार्यालय ने लगातार दूसरे दिन सिमरा में कर्फ्यू का आदेश जारी किया है।

 

सिमरा में आज तड़के सैंकड़ों युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू करने के बाद प्रशासन ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए आज दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू लगाया है। कर्फ्यू के दौरान दक्षिणी पथलैया चौक, बीरगंज-पथलैया सड़क खंड पर जीतपुर लालका ब्रिज तक राजमार्ग के दोनों ओर 500 मीटर के भीतर तथा सिमरा हवाई अड्डे के चारों ओर 500 मीटर के भीतर किसी प्रकार की भीड़, रैली, प्रदर्शन, बैठक या घेराव निषिद्ध है।

 

महेश बस्नेत और महासचिव शंकर पोखरेल जैसे सीपीएन-यूएमएल के वरिष्‍ठ नेता बुधवार को बारा में पार्टी के युवा लामबंदी कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थे।  बस्‍नेत के आगमन पर सिमरा चौक पर एकत्रित सौ से एक सौ पचास युवा विरोध प्रदर्शन करने लगे।

 

यूएमएल के कार्यकर्ता बस्‍नेत का स्‍वागत करने के लिए सिमरा हवाई अड्डे पर पहुंच रहे थे। इस दौरान सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं तथा जेन-ज़ी युवाओं के बीच झड़प शुरू हो गई। इस झड़प के कारण सिमरा मार्केट क्षेत्र तनावग्रस्‍त हो गया। स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए स्‍थानीय प्रशासन ने कल और आज सिमरा में कर्फ्यू लगा दिया है।