नेपाल के बारा जिले के सिमरा में बुधवार को प्रदर्शनकारी जेन-जी युवाओं और यू एम एल के सदस्यों के बीच झडप हुई। इसमें जेन-जी युवाओं के साथ मारपीट की शिकायत के बाद सी पी एन – यू एम एल के अरविंद शाह को गिरफ्तार कर लिया गया।
सी पी एन – यू एम एल नेता महेश बास्नेट के स्वागत में पहुंचे यू एम एल सदस्य, सिमरा हवाई अडडे पर पहुंचे थे, उसके बाद यह घटना हुई।
जेन-जी युवाओं ने कल सिमरा में दिनभर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अरविंद शाह की गिरफ्तारी के बिना हम कोई समझौता नहीं करेंगे। दोपहर में जब प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडप हुई तब पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई और आंसूगैस छोडी।
इस बीच, नेपाल के खेल और युवा मंत्री बब्लू गुप्ता और जेन-जी के प्रतिनिधि, बारा घटना पर बातचीत के लिए सिमरा गये हैं। झडप में छह पुलिस कर्मी और जेन-जी के चार प्रदर्शनकारी घायल हो गये थे।