भारत में अमरीका के राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि भारत और अमरीका व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि व्यापार पर अगली बातचीत कल होगी। नई दिल्ली में भारत में अमरीका के राजदूत का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि व्यापार दोनों देशों के संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी उपायों और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। श्री गोर ने कहा कि भारत से अधिक महत्वपूर्ण कोई साझेदार नहीं है।