मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 9, 2024 5:23 अपराह्न | Hurricane Beryl | United States

printer

संयुक्त राज्य अमरीका में ‘बेरिल’ तूफान के प्रभाव से करीब आठ लोगों की गई जान

 

संयुक्त राज्य अमरीका में, दक्षिण-पूर्व टेक्सास और लुइसियाना पर तूफान बेरिल के प्रभाव से करीब आठ लोगों की जान चली गई है। तूफान के कारण लगभग तीन मिलियन लोगों के घर बिजली गुल है। कल सुबह दक्षिणी क्षेत्र में बेरिल ने श्रेणी एक के तूफान के रूप में दस्तक दी, उसके बाद से यह कमजोर होकर एक उष्णकटिबंधीय अवसाद में बदल गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक प्राइमरी ह्यूस्टन हवाई अड्डे पर ग्‍यारह सौ से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। निचला तटीय शहर होने के कारण, ह्यूस्टन में बाढ़ का गंभीर खतरा बना रहता है।