मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 8, 2025 6:42 अपराह्न | celebrations | NDMC | New Delhi | Raksha Bandhan

printer

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने नवयुग स्कूल में बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने आज मंदिर मार्ग स्थित नवयुग स्कूल में बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियां बांधकर प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के बंधन का संदेश दिया। रक्षा बंधन के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए एन डी एम सी उपाध्यक्ष ने कहा कि राखी केवल धागा बांधने का पर्व नहीं है, बल्कि यह आपसी प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी का उत्सव है। उन्‍होंने रेखांकित किया कि यह त्‍यौहार लोगों को न केवल अपने प्रियजनों की रक्षा और देखभाल की प्रेरणा देता है, बल्कि प्रशासन तथा विद्यार्थियों के बीच विश्वास, सहयोग और स्नेह के बंधन को भी मजबूत करता है। कार्यक्रम के बाद श्री चहल ने शिक्षा निदेशक के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया और शिक्षकों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली।