सरकार राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी की क्षमता 17 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने और राष्ट्रीय विकास तथा राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में इसकी भूमिका का विस्तार करने की योजना बना रही है। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 78वें एनसीसी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि युवा देश की प्रगति में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश की युवा शक्ति और क्षमता का एक सशक्त उदाहरण है।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि एनसीसी की उपस्थिति देश भर के 700 से अधिक जिलों में है और इसके 40 प्रतिशत कैडेट महिलाएं हैं। श्री वत्स ने कहा कि एनसीसी स्थापना 1948 में हुई थी और इसने लगभग 20 हज़ार कैडेटों के साथ काम करना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि अब इसकी संख्या कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने सामुदायिक विकास और मानवीय राहत कार्यों में शामिल एनसीसी कैडेटों के योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने कैडेटों के प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए साइबर जागरूकता और ड्रोन-रोधी उपायों सहित आधुनिक तकनीक के महत्व पर बल दिया।