उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि शांति को मजबूत स्थिति से ही सुरक्षित रखा जा सकता है और वैश्विक बदलावों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। दिल्ली में उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में एक कार्यक्रम में श्री धनखड़ ने वैश्विक शांति और सतत विकास के बीच बुनियादी संबंध पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्व मामलों की वर्तमान स्थिति सुरक्षा के लिए एक पुनर्निर्धारित दृष्टिकोण की मांग करती है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि साइबर अपराध और आतंकवाद से लेकर जलवायु परिवर्तन और विघटनकारी प्रौद्योगिकियों तक के आधुनिक खतरों से निपटने के लिए बहुपक्षीय भागीदारी अब वैकल्पिक नहीं, बल्कि आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, महामारी, साइबर खतरे और वैश्विक व्यवस्था में व्यवधान अभूतपूर्व चुनौतियाँ हैं। ये सत्ता की महत्वाकांक्षाओं और सतत विकास की उपेक्षा से प्रेरित नीतियों और कार्यों से उत्पन्न होते हैं।