राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के कल्लाकुरीची जिले में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मृत्यु पर मीडिया की खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। महिलाओं सहित बहुत से लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से बहुत से लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मामले में मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए एनएचआरसी ने मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक और तमिलनाडु सरकार को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा कि अगर यह खबर सही है तो यह पीडि़तों के जीवन के अधिकारों की अवहेलना का एक गंभीर मुद्दा उठाती है। आयोग ने कहा कि राज्यों को जहरीली शराब की बिक्री, खरीददारी, इसे रखने, इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने और इसके उत्पादन को नियंत्रित करने का विशेष अधिकार होता है।
Site Admin | जून 25, 2024 2:34 अपराह्न | NHRC | Tamilnadu
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु में जहरीली शराब से हुई मौतों पर स्वत: संज्ञान लिया
