जून 28, 2024 2:04 अपराह्न | NHRC | UP government

printer

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीवेज उपचार संयंत्र के अंदर तीन श्रमिकों की कथित मौत पर यूपी सरकार को जारी किया नोटिस  

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) ने ग्रेटर नोएडा में एक सीवेज उपचार संयंत्र के अंदर तीन श्रमिकों की कथित मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

 

मीडिया की एक खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। 

 

आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि रिपोर्ट में इस मामले में दर्ज प्राथमिकी और घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी शामिल होनी चाहिए।

 

आयोग ने मृत श्रमिकों के परिजनों को नियोक्ता और संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई राहत और पुनर्वास की स्थिति का विवरण देने को भी कहा है।

 

आयोग ने कहा कि मीडिया में आई खबर के अनुसार ओवरफ्लो हो रहे सीवर को ठीक करने के लिए सबमर्सिबल पंप की मरम्मत करते समय तीन कर्मचारी एक बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी के सीवेज उपचार संयंत्र में डूब गए।