मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने मेरठ साउथ स्टेशन और सराय काले खां स्टेशन का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने मेरठ साउथ स्टेशन से लेकर दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही यहां नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा। इस स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जिनमें से दो प्लेटफॉर्म नमो भारत ट्रेनों के लिए और एक प्लेटफॉर्म मेरठ मेट्रो के लिए होगा। उन्होंने बताया कि मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन से मेरठ साउथ तक आठ किलोमीटर का खंड है, जिसे जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा। मोदी नगर नॉर्थ से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन जारी है। वर्तमान में साहिबाबाद से मोदी नगर नॉर्थ तक 34 किलोमीटर के सेक्शन पर नमो भारत ट्रेन चलायी जा रही है।