मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2025 8:48 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्र आज भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ मना रहा है

राष्‍ट्र आज भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसे 8 अक्टूबर 1932 को स्थापित किया गया था। वायु सेना ने वायु शक्ति के ऐसे दृष्टिकोण की शुरुआत की जिसने आने वाले दशकों में राष्ट्र की रक्षा को आकार दिया।

   

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज वायु सेना दिवस पर सभी वायु सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्र की सेवा में अनुकरणीय साहस, प्रतिबद्धता और उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए वायु सेना की सराहना की।  

 

 

इस अवसर पर,  प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

एयर चीफ मार्शल ने वीडियो संदेश के माध्यम से राष्ट्र को 93वें वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं। अमर प्रीत सिंह ने कहा कि वायु सेना दिवस उन वीरों को समर्पित है जिन्होंने अपने बलिदान, समर्पण और व्यावसायिकता से हमारे राष्ट्र के आकाश की रक्षा की है।