मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 21, 2025 1:45 अपराह्न | Dharmendra Pradhan | M K Stalin

printer

विश्व स्तर पर शाश्वत तमिल संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है नरेन्‍द्र मोदी सरकार: केंद्रीय मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा है कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार विश्व स्तर पर शाश्वत तमिल संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को लिखे पत्र में श्री प्रधान ने शिक्षा का राजनीतिकरण नहीं करने और छात्रों के सर्वोत्तम हित में राजनीति से ऊपर उठने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति किसी भी भाषा को लागू करने की वकालत नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कई गैर-भाजपा राज्यों ने राजनीतिक मतभेदों के बावजूद शिक्षा नीति को लागू किया है। श्री प्रधान ने कहा कि राज्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को संकुचित दृष्टि से देखना अनुचित है।

एक वीडियो संदेश में श्री प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्राथमिक शिक्षा के लिए वैश्विक मानकों को लाना है।