मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 13, 2024 11:31 पूर्वाह्न | Mumbai | narendra modi

printer

मुंबई: गोरेगांव की इंजीनियरिंग सर्विस कम्पनी प्रदर्शनी केंद्र में सड़क, रेलवे और बंदरगाह परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के गोरेगांव की इंजीनियरिंग सर्विस कम्पनी (एनईएससीओ) प्रदर्शनी केंद्र में 29 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क, रेलवे और बंदरगाह परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंग। शाम को श्री मोदी भारतीय समाचार सेवा सचिवालय में आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री 16 हजार 600 करोड़ रुपये की ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। करीब 12 किलोमीटर लम्बी यह दोहरी ट्यूब सुरंग से ठाणे से बोरीवली तक की यात्रा 12 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा में लगभग एक घंटा कम लगेगा।

श्री मोदी 6 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजना में सुरंग कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। वे नवी मुंबई के तुर्भे में कल्याण यार्ड रिमॉडलिंग और गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नए प्लेटफार्म और प्लेटफार्म नंबर 10 के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री लगभग 5 हजार 600 करोड़ रुपये की लागत वाली मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य 18 से 30 वर्ष के युवाओं को कौशल  और उद्योग के अवसर प्रदान कर रोजगार उपलब्‍ध कराना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला