दिसम्बर 31, 2025 7:52 पूर्वाह्न

printer

मुंबई: नए साल के जश्न में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

मुंबई में नए साल के आयोजनों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आज शाम से शहर के प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्‍या में लोगों के जुटने की सम्‍भावना है। तत्काल सहायता की आवश्यकता की स्थिति में, लोगों को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 या 112 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।