मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2025 8:11 अपराह्न

printer

मुम्‍बईः छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा-शुल्‍क अधिकारियों ने दुर्लभ वन्‍य-जीव तस्‍करी का एक बड़ा मामला पकड़ा

मुम्‍बई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्‍क अधिकारियों ने दुर्लभ वन्‍य जीव तस्‍करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। अधिकारियों ने दुर्लभ जीव और सरीसृप जब्‍त किए हैं जिन्‍हें देश में अवैध रूप से लाया जा रहा था। इस संबंध में एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है।

 

    एक सुराग के आधार पर अधिकारियों ने एक यात्री को रोका जो थाई एयरवेज उडान टीजी-317 से 31 मई को बैंकाक से आया था। पूछताछ के दौरान यह यात्री घबराने लगा तो अधिकारियों ने उसके सामान की जांच की। उसके सामान से तीन जीवित स्‍पाइडर टेल्‍ड हॉर्न वाइपर, पांच एशियाई लीफ कछुए तथा 44 इंडोनेशियाई सांप- पिट वाइपर जब्‍त किए गए।

 

ये सभी वन्‍य जीव संरक्षण अधिनियमों के अंतर्गत संरक्षित प्रजातियां हैं। इस व्‍यक्ति को सीमा शुल्‍क अधिनियम 1962 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला