मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 4, 2025 10:51 पूर्वाह्न | MSME | PM Narendra Modi

printer

नवाचार और विकास के प्रमुख चालक के रूप में देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है एमएसएमई: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र नवाचार और विकास के प्रमुख चालक के रूप में देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। सोशल मीडिया पर श्री मोदी ने कहा कि वे आज बजट उपरांत तीन वेबिनार में भाग लेंगे। ये वेबिनार सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों-एमएसएमई को विकास, विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में प्रमुखता देने के साथ-साथ परमाणु ऊर्जा मिशन, नियामक, निवेश और व्यापार को आसान बनाने के लिए सुधारों के इंजन के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं। श्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे।
 
 

 
वेबिनार सरकारी अधिकारियों, अग्रणी उद्यमियों और व्यापार विशेषज्ञों को भारत की औद्योगिक, व्यापार और ऊर्जा रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक सहयोगी मंच प्रदान करेगा। इस वेबिनार में नीति कार्यान्वयन, निवेश सुविधा और प्रौद्योगिकी अपनाने पर केंद्रित होगी, जिससे बजट के परिवर्तनकारी उपायों का निर्बाध कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा। निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ, उद्योग प्रतिनिधि और विषय वस्तु विशेषज्ञ भी वेबिनार में भाग लेंगे।