प्रदेश में मतदान के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। झाबुआ में ग्राम पंचायत वागलावाट के भूरिया फलिया में मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। वहीँ, कल 18 लाख से अधिक की अवैध शराब भी पकड़ी गयी है। आगरमालवा जिले की सुसनेर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कल कार्यालय परिसर में नैतिक मतदान की शपथ ली। धार में भारतीय खेल प्राधिकरण, जैतपुरा द्वारा लोकसभा चुनाव मे बिना लोभ लालच के मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इंदौर जिले में मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से निर्वाचन के दौरान इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों, समाचारों और पेड न्यूज पर सतत निगरानी रखी जायेगी। निवाड़ी में सामान्य प्रेक्षक डॉ. येद्दुला विजय की अध्यक्षता में सुचारू निर्वाचन कराने के लिए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पन्ना में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय में प्रेक्षक की उपस्थिति में होगा। रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम सत्ती में शासकीय विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम में जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
Site Admin | अप्रैल 10, 2024 4:47 अपराह्न | MP NEWS
MP: प्रदेश में मतदान के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
