मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 4:42 अपराह्न | MP NEWS

printer

MP: प्रदेश में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ

प्रदेश में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। अनेक जिलों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। कल भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। विभाग ने आगामी 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है। बेमौसम बारिश से तपिश से तो राहत मिल गई है, लेकिन इससे खेतों में कटकर रखी फसल के बर्बाद होने की आशंका है। बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाला कुंडी ग्राम शिमला बन गया। यहां पर हुई भारी ओलावृष्टि से जहां बर्फ की चादर बिछ गई वहीं रंभा मेले में आए ग्रामीण जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए। रायसेन जिले में बारिश के कारण कृषि उपज मंडी, खेत खलियान और वेयर हाउस के बाहर रखा गेहूं भीग गया।

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में कई स्थानों एवं इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में वर्षा होने की संभावना है। भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में ओले भी गिरने के भी आसार हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला