मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 7:50 अपराह्न | BIHAR NEWS TODAY

printer

MP: प्रदेश में आज पचमढ़ी में धूपगढ़ की सबसे ऊंची चोटी से लेकर उज्जैन में पवित्र शिप्रा नदी के जल तक योग के अलग-अलग नजारे नजर आए

प्रदेश में आज पचमढ़ी में धूपगढ़ की सबसे ऊंची चोटी से लेकर उज्जैन में पवित्र शिप्रा नदी के जल तक योग के अलग-अलग नजारे नजर आए। सांची के स्तूप से लेकर खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिर परिसर में भी योग किया गया। हालांकि बारिश ने कई जगह योग कार्यक्रमों में खलल डाला। फिर भी उत्साही लोगों ने वैकल्पिक स्थानों पर योग कर इस दिन को फीका नहीं पड़ने दिया।

बैतूल में केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा योग का महत्व आज पूरी दुनिया समझ चुकी है.रीवा में योग दिवस पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने श्री अन्न संवर्धन अभियान के शुभारम्भ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मोटे अनाज को अपने खान-पान में शामिल किया जाना आवश्यक है।

खण्डवा में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने आज हॉली स्प्रिट कॉन्वेट स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में योगाभ्यास किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। छिन्‍दवाड़ा में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बालाजी पब्लिक स्कूल में सामूहिक योग का आयोजन किया गया |

देवास में जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में फ्लाय ओवर ब्रिज पर आयोजित हुआ। मंडला पुलिस द्वारा समस्त थाना, चौकी एवं रक्षित केन्द्र में सामुहिक योगाभ्यास किया गया। डिंडोरी में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण आयोजित किया गया था। इंदौर,ग्वालियर और नरसिंहपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी योग दिवस पर विभिन आयोजन हुए।