मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 6:17 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड में जैविक को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक लिमिटेड और उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में समझौता ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज विश्व में सबसे ज्यादा जैविक खेती भारत में होती है। भारत ब्रांड के नाम से जैविक उत्पाद बाजार में लाए गए हैं। श्री शाह ने उत्तराखंड के किसानों से आग्रह किया कि वो अपने खेत को शुद्ध रख उसे जैविक बनाए। साथ ही किसानों को भी इसका महत्व समझांए। उन्होंने उत्तराखंड को पूरी तरह से जैविक प्रदेश बनाने का लक्ष्य तय करने की बात कही।