मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कल भोपाल मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन और ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। इस समझौते का उद्देश्य चिड़ियाघरों, रेस्क्यू सेंटर्स और सफारी में रखे गए वन्यजीवों के पुर्नवास, संरक्षण, स्वास्थ्य और कल्याण को सुदृढ़ बनाना है। एमओयू के तहत प्रदेश में बाघों की आबादी के आनुवंशिक विश्लेषण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह समझौता दो वर्षों के लिए लागू रहेगा। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी.एन. अंबाड़े और ग्रीन्स सेंटर के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
Site Admin | अगस्त 29, 2025 8:38 पूर्वाह्न
मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन और ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के बीच एमओयू हस्ताक्षरित
