अगस्त 14, 2025 7:15 अपराह्न | Independence Day | maintain security

printer

स्‍वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए दो हजार से अधिक ट्रैफ़िक कर्मचारी तैनात

दिल्‍ली यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त के० जगदीशन ने आज बताया कि स्‍वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए दो हजार से अधिक ट्रैफ़िक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्‍त शहर भर में हज़ारों सुरक्षा और स्थानीय पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। उन्‍होंने जानकारी दी कि सुचारू यातायात के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह के सभी गणमान्‍य को सुचारू आवागमन के लिए पार्किंग लेबल तथा निर्धारित मार्ग दिए गए हैं। वहीं, बसों या चार्टर्ड बसों से आने वाले आम जनता के लिए एक विशिष्ट मार्ग निर्धारित किया गया है।