प्रदेश सरकार ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुति पर त्रिस्तरीय पंचायतों को एक अरब तैतीस करोड़ से अधिक की धनराशि जारी कर दी है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों को यह धनराशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि का उपयोग स्वच्छता और खुले में शौच मुक्त स्थिति को बनाए रखने के साथ ही पेयजल आपूर्ति, वर्षा जल संचय व जल पुर्नचक्र के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस धनराशि जारी होने के बाद संबंधित विभाग को उपयोगिता प्रमाण पत्र देना होगा।
Site Admin | अगस्त 30, 2024 3:01 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों को जारी की गई एक अरब से अधिक की धनराशि
