महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने कहा है कि इस वर्ष जनवरी में स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच में राज्य ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ 15 लाख 72 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
मुंबई में महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल के बजट सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इससे महाराष्ट्र में 15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
विधान भवन पहुंचने पर राज्यपाल को राज्य पुलिस ने औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया।