सरकार ने कहा है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 15 करोड़ से अधिक घरों को नल के पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने कहा कि चार करोड़ और घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किया गया जल जीवन मिशन, हर घर में नल के पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण परियोजना है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों को 90 प्रतिशत धनराशि उपलब्ध कराती है।
जल परियोजनाओं से संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में कुछ सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री पाटिल ने बताया कि लगभग 38 हज़ार करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।