उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में होगा शुरू

उत्‍तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र राज्‍य के चमोली जिले में स्थित ग्रीष्‍मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में शुरू होगा। सत्र के दौरान सरकार पूरक बजट के साथ कई महत्‍वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। चमोली जिला प्रशासन ने इस सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस सत्र में भागीदारी करने के लिए मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी सहित सभी मंत्री और विधायक कल गैरसैंण पहुंच चुके हैं। केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विधानसभा सत्र के लिए सरकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार विधानसभा में सत्‍तारूढ और विपक्षी विधायकों के प्रश्‍नों का उत्‍तर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।