हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। तेज बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से सड़कें और बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। राज्य आपात संचालन केंद्र के अनुसार, दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित तीन सौ 13 सड़कें अब भी बंद हैं। इस वर्ष मानसूनी बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो सौ 61 हो गई है, जबकि 37 लोग अभी भी लापता हैं।