मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 8:39 अपराह्न | monkeypox

printer

देश में एक व्‍यक्ति में मंकी पॉक्‍स संक्रमण की पुष्टिः स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि देश में एक व्‍यक्ति में मंकी पॉक्‍स संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसने हाल ही में मंकी पॉक्‍स संक्रमणग्रस्‍त देश की यात्रा की थी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि रोगी को विशेष अस्‍पताल में अलग रखा गया है। रोगी की हालत फिलहाल स्थिर है।

 

मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल नागरिकों के लिए किसी व्यापक संक्रमण के खतरे का कोई संकेत नहीं है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए संपर्कों का पता लगाने और निगरानी सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय सक्रिय रूप से लागू हैं।

    मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की आशंका की रोकथाम के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।