मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2025 8:22 पूर्वाह्न

printer

आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत ने कहा आत्मनिर्भरता हर समस्या का हल है, अन्तर्राष्ट्रीय व्यापर दबाव में नहीं इच्छा से होना चाहिए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आत्मनिर्भरता के विषय में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार स्वेच्छा से होना चाहिए ना कि दबाव में। कल शाम नई दिल्ली में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित व्‍याख्‍यानमाला को संबोधित करते हुए, श्री भागवत ने कहा कि आत्मनिर्भरता सभी समस्‍याओं का हल है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी की सच्ची भावना यह है कि देश अपनी इच्छा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े, दबाव में नहीं। श्री भागवत ने कहा कि आत्मनिर्भर होने का मतलब आयात बंद करना नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्‍व परस्‍पर पर निर्भर है और आयात-निर्यात चलता रहेगा। लेकिन इसमें कोई दबाव नहीं होना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला