जुलाई 29, 2024 5:45 अपराह्न | IndustrialStrength AatmaNirbharSteel | MinistryofSteel

printer

इस्पात मंत्रालय ने राष्ट्रीय धातु विज्ञानी पुरस्कार-एन.एम.ए. 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए

 

इस्पात मंत्रालय ने राष्ट्रीय धातु विज्ञानी पुरस्कार-एन.एम.ए. 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पुरस्कार धातुकर्म क्षेत्र, प्रचालन, अनुसंधान और विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान को सम्‍मानित करने के लिए प्रदान किये जाते हैं। मंत्रालय ने कहा कि ये पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे, इनमें लाइफटाइम अचीवमेंट, नेशनल मेटलर्जिस्ट, यंग मेटलर्जिस्ट और आयरन एंड स्टील सेक्टर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट शामिल हैं।

उद्योग, अनुसंधान और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित आवेदक अधिक जानकारी के लिए मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और 6 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।