सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सम्मानजनक और सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को जताता है।
कार्यक्रम गरिमा के साथ वृद्धावस्था की थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह सहयोग नवाचार और वरिष्ठ नागरिक-केंद्रित कल्याण कार्यक्रमों के माध्यम से वृद्ध नागरिकों के समग्र विकास को बढ़ावा देगा।
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्रालय, टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड और बिड़ला ओपन माइंड्स फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके साथ ही पीढ़ियों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने वाला एक खेल-नैतिक पाटम का भी शुभारंभ किया जाएगा।